India vs England 4th Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुट गई है। लॉर्ड्स में मिली करीबी हार ने फैंस का दिल तोड़ने का काम किया था, इस मैच को टीम इंडिया जीत सकती थी, लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था। मोहम्मद सिराज ने भी नहीं सोचा था कि वे अच्छा डिफेंस करके भी आउट हो जाएंगे। जिसके चलते रवींद्र जडेजा एक छोर पर खड़े ही रह गए, जडेजा ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश की थी बावजूद इसके उनको आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जडेजा की जमकर तारीफ करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

जडेजा की तारीफ में क्या बोले गौतम गंभीर?

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ‘द एमवीपी फीट रवींद्र जडेजा’ कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सबसे लॉर्ड्स टेस्ट के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की एक क्लिप दिखाई गई, जिसमें गौतम गंभीर ने कहा “जड्डू की जुझारू पारी वास्तव में काफी शानदार थी। इस पारी में उनका अविश्वसनीय जुझारूपन था।” इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा “जडेजा जैसा खिलाड़ी मिलना काफी मुश्किल है, हम काफी भाग्यशाली है कि वे हमारी टीम में हैं।”

वहीं टीम इंडिया के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने बताया मुझे पहले से लगता था कि जडेजा में दबाव झेलने की क्षमता है। वे ऐसे समय पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं जब टीम को उसकी काफी जरुरत होती है। जडेजा टीम इंडिया के लिए काफी मूल्यवान और अहम हैं।

जडेजा ने खेली थी 61 रन की पारी

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी जडेजा का अच्छा साथ निभाया था, लेकिन शोएब बशीर की एक घूमती हुई गेंद ने टीम इंडिया की पारी को समाप्त कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *