इंदौर। नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने इंदौर के बॉम्बे अस्पताल पहुँचकर दूषित पानी के कारण बीमार पड़े मरीजों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिजनों से बातचीत कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदा पानी पीने से अब तक 24 लोगों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस त्रासदी को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह घटना सरकार की असफल व्यवस्था और लापरवाह शासन की सच्चाई उजागर करती है।
राहुल गांधी ने कहा कि जनता की जान से खिलवाड़ करने वाला भाजपा का ‘जहरीला विकास मॉडल’ अब सवालों के घेरे में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस भयावह त्रासदी की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जब तक जिम्मेदार लोगों को सज़ा नहीं मिलती, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने पीने के पानी की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाओं और जवाबदेही तय करने की मांग भी उठाई।
इस घटना के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है और लोग सुरक्षित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
