अनावेदकों द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने से प्रार्थीया व महिला गवाहों से विवाद धमकाने पर कोनी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही
*आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश।*
*थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने इस प्रकार की कृत्यों पर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही।*
*विवरण* इस प्रकार हैं कि दिनांक 16/01/2025 को प्रार्थीया सुशीला चौहान निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी बिरकोना ने थाना कोनी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के सामने रहने वाली काजल तिवारी के यहां कुछ संदिग्ध लड़के आए हुए थे तब वह और पड़ोस की महिलाए घर के सामने जाकर पूछताछ किए तो अनावेदिका आवेश में आकर उनसे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थीया से मारपीट कर चेहरे,गले में चोट पहुंचाई रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया दिनांक 17/01/2025 को विवेचना के दौरान आरोपी काजल तिवारी व उसके साथी रितेश यादव, संजय उर्फ सोनू मरावी प्रार्थीया व गवाहों से विवाद, धमकाने लगे पुलिस द्वारा गंभीर घटना को घटित होने से रोकने हेतु अनावेदको को धारा 170,126 एवं 135(3) BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं। जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम की जा सके।
*प्रतिबंधितो का विवरण*
1. रितेश यादव पिता मनोज कुमार यादव उम्र 18वर्ष पता बैमा नागोई थाना सरकंडा
2. संजय उर्फ सोनू मरावी पिता बरातुराम मरावी उम्र 19वर्ष पता आशाबंध बिरकोना थाना कोनी
3.काजल तिवारी पिता विजय शंकर उम्र 19 वर्ष पता अन्नपूर्णा कॉलोनी बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर
