रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमीन सौदे की आड़ में करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक बिजनेसमैन से 11 करोड़ 51 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने इस मामले में हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर और एक शेयर होल्डर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 9 आरोपी अभी फरार हैं।
बैंक में गिरवी जमीन बेचने का आरोप
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बलौदाबाजार जिले के नेवधा गांव स्थित 54 एकड़ जमीन को बेचने का सौदा किया था। जमीन को लेकर दावा किया गया कि उस पर किसी तरह का विवाद या कानूनी अड़चन नहीं है। इसी भरोसे में आकर पीड़ित कारोबारी ने करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया।
पीड़ित कारोबारी ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित का नाम विकास कुमार गोयल है, जो सरस्वती नगर के निवासी हैं और संभव ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। उन्होंने 16 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि एग्रीमेंट के बाद उन्होंने अलग-अलग तारीखों में कुल 11 करोड़ 51 लाख रुपए एडवांस के रूप में हाई टेक एब्रेसिव्स कंपनी को दिए थे।
जांच में खुला बड़ा राज
राशि भुगतान के बाद जब जमीन की कानूनी जांच कराई गई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि उक्त जमीन पहले से ही ग्लोबल हाई टेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सिस्टर कंसर्न) द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गिरवी रखी गई थी। इसके अलावा, डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) मुंबई ने वर्ष 2019 में आदेश जारी कर बैंक को जमीन से बकाया वसूली का अधिकार दे दिया था।
पैसे मांगने पर किया इनकार
जब कारोबारी ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के बाद पुलिस ने कंपनी से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 9 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
सरस्वती नगर थाना पुलिस मामले से जुड़े दस्तावेजों और लेन-देन की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है।
