आज रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की अध्यक्षता में बिलासपुर नगर निगम एवं आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल शामिल हुए।

बैठक में बिलासपुर शहर एवं बाह्य क्षेत्रों में संचालित तथा प्रस्तावित विकास कार्यों, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिलासपुर में तीव्र शहरीकरण हुआ है और बीते दो वर्षों में निरंतर विकास कार्यों को स्वीकृति मिलने से शहर के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर विकास की रूपरेखा तैयार करना एक सकारात्मक पहल है। बिलासपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के उन निर्णयों का विरोध किया जो शहरहित में नहीं थे।

अग्रवाल ने बताया कि बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सड़कों एवं पुल-पुलियों के निर्माण में तेजी लाने, पेयजल आपूर्ति से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने तथा मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर सहमति बनी।

बैठक में सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, ड्रेनेज, प्रदूषण-मुक्त शहर, यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, आवास, ई-बस सेवा, हवाई यातायात, ट्रांसपोर्ट नगर, उद्योग-व्यापार, पर्यटन तथा अरपा विशेष क्षेत्र विकास परियोजना (अरपा साडा) सहित विभिन्न विषयों पर बिंदुवार मंथन किया गया।

बैठक में सिम्स के नए अस्पताल भवन के लिए एएस जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया गया। बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार हेतु डिफेंस को राशि हस्तांतरित किए जाने की जानकारी दी गई, साथ ही एयरपोर्ट के अन्य विकास कार्यों एवं नाइट लैंडिंग सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

उसलापुर रेलवे ओवरब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने एवं इसे आगामी बजट में शामिल करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक एवं महामाया चौक पर वाई-आकार फ्लाईओवर निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करने तथा फोर-लेन बिलासपुर रिंग रोड निर्माण के लिए एनएचएआई की सहमति के आधार पर प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।

 

खारंग जलाशय में पाराघाट व्यपवर्तन योजना हेतु 328 करोड़ रुपये, नगर निगम क्षेत्र में अरपा नदी के एसटीपी एवं ड्रेनेज कार्यों हेतु 252 करोड़ रुपये तथा शहर की जलभराव समस्या के समाधान के लिए आपदा प्रबंधन निधि से 150 करोड़ रुपये देने पर सहमति बनी।

 

इसके साथ ही बिलासपुर में कैंसर अस्पताल हेतु टाटा मेमोरियल अस्पताल से चर्चा करने, कानन पेंडारी के सामने अंडरपास निर्माण, कोनी से बिरकोना-खमतराई-बहतराई मार्ग निर्माण, 24×7 जल आपूर्ति योजना की डीपीआर तैयार करने तथा अरपा साडा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्री सुशांत शुक्ला, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, मुख्य सचिव श्री विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *