BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 की तैयारियां शुरू, भूमि पूजन के साथ हुआ शुभारंभ

बिलासपुर।

BNI बिलासपुर द्वारा आयोजित BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 की तैयारियों का विधिवत शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम दयालबंद गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी भाई मान सिंह द्वारा अरदास कराई गई। तत्पश्चात Art of Living के प्रशिक्षक श्री प्रीतपाल सिंह द्वारा गुरु पूजा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी BNI सदस्यों ने एक साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस आयोजन में मेला संयोजक गणेश अग्रवाल, सहसंयोजक डॉ. सचिन यादव, आलोक केडिया, रोहित मिश्रा, राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में BNI के सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर 6 दिवसीय मेले को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रायपुर से आए राहुल ट्रैवल्स के संचालक डॉ. साहिल यादव एवं नैसटेक के वरिष्ठ अधिकारी श्री रवींद्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे और मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला ने बताया कि BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2026 का आयोजन 29 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से व्यापार, उद्योग, स्टार्टअप और स्थानीय उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान किया जाएगा, जहां विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उल्लेखनीय है कि BNI बिलासपुर द्वारा यह मेला तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। गत वर्ष मेले की बचत राशि से समाज सेवा के तहत एक किडनी डायलिसिस मशीन निःशुल्क प्रदान की गई थी, जो BNI की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस वर्ष के मेले के मुख्य प्रायोजक फॉर्च्यून एलिमेंट तथा सह-प्रायोजक अद्वैत फार्म्स हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि यह मेला व्यापार, उद्योग और सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *