
भारतीय मजदूर संघ करेगा चरणबद्ध आंदोलन*
बिलासपुर एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर में अधिकांश कार्य ठेका श्रमिकों पर निर्भर है। यहां पर आवश्यक सेवा के अंतर्गत आने वाले कार्यों में लंबे समय से ठेका श्रमिक कार्यरत हैं लेकिन इन श्रमिकों का ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार योजना पूर्वक शोषण किया जा रहा है।इनको समय पर वेतन, न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, बोनस, छुट्टी आदि अधिकारों के नाम पर झुनझुना थमाया जाता है। वेतन पर्ची भी नहीं दिया जाता है। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर (भा. म.सं) द्वारा इस संबंध में दीपावली पूर्व बोनस और अन्य सुविधाएं देने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से 23 सूत्रीय मांग पत्र प्रबंधन को दिया गया था मगर श्रमिकों को पूर्ण बोनस अभी भी अप्राप्त है।आज संगठन कार्यालय में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष श्री गौरव सिंह, सचिव श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, कोषाध्यक्ष श्री सुनील राठौर और विभिन्न विभागों के ठेका श्रमिकों जिसमें सिविल, मेनटेनेंस, वाहन चालक, सफाई कर्मचारियों के साथ मीटिंग में रोष व्यक्त किया गया एवं उपरोक्त मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है।
