बिलासपुर / अमर शहीद हेमू कालाणी चौक का सौंदर्यीकरण व भूमि पूजन सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा किया गया

अमर शहीद हेमू कालाणी समिति वह देश व प्रदेश के लिए के गौरव की बात है की आज अमर शहीद हेमू कालाणी चौक का सौन्दरीकरण का भूमि पूजन सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी सभापति सूर्यकांत राठौर सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ

पार्षद अमर गिदवानी सचिन मेघानी ,कृतिका जैन ,ने किया यह जानकारी समिति केअध्यक्ष किशोर आहूजा समिति के मीडिया प्रभारी भरत पमनानी ने दी बहुत जल्द ही चौक का सौंदर्यीकरण व आदम क़द मूर्ति वहाँ पर स्थापित होगी हमारे देश के वीर सपूत जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी उनकी वहाँ पर आदम क़द मूर्ति व चौक का सौंदर्यीकरण जल्द ही होने जा रहा है समिति के सभी सदस्यों के लिए बहुत ही हर्षो उल्लास का माहौल है मुख्य अतिथि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा ऐसे वीर सपूत जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी उनकी आदमकद मूर्ति यहाँ पर लगने से युवाओं में देश के प्रति जागरूकता आएगी एवं उनकी पूरी जीवनी के ऊपर प्रकाश डाला जाएगा समिति के संरक्षक त्रिलोक चंद चिमनानी, भरत बजाज, संयोजक अनेश बजाज महासचिव प्रेम बिरनानी समिति के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण जगवानी ,राजेश गुरनानी डॉक्टर मनोहर लहेजा, सुनील कुकरेजा,राजकुमार सोनी , चंदू माखीजा, राजेश आहूजा, धनेश मतलानी, रितेश वाधवा, आधी समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे यह जानकारी समिति के अध्यक्ष किशोर आहूजा वह मीडिया प्रभारी भरत पमनानी ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *