बिलासपुर | देश की अग्रणी और भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने छत्तीसगढ़ में अपने विस्तार को और मजबूती देते हुए बिलासपुर के लिंक रोड स्थित अग्रसेन चौक पर राज्य के तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसना के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम होलकरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नए शोरूम के शुभारंभ के साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए नए साल के विशेष ऑफर्स की घोषणा की है। इसके तहत डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर प्रति ग्राम 1,000 रुपये तक की छूट, वहीं चयनित डायमंड ज्वेलरी पर प्रति प्रोडक्ट 1,500 रुपये तक की आकर्षक छूट दी जा रही है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगा।

इस अवसर पर श्री घनश्याम होलकरिया ने कहा,
“छत्तीसगढ़ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और तेजी से उभरता हुआ बाजार है। बिलासपुर आज एक प्रमुख ज्वेलरी डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है। किसना का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी को हर भारतीय महिला तक सुलभ बनाना है, ताकि वह हर खुशी के पल में किसना के आभूषणों के साथ अपनी खूबसूरती को और निखार सके।”

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के रीजनल हेड श्री पराग शाह ने कहा कि बिलासपुर शोरूम किसना की बढ़ती रिटेल यात्रा में एक अहम पड़ाव है।
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ का बदलता उपभोक्ता बाजार हमें नए अवसर प्रदान करता है। इस शोरूम के माध्यम से हम ग्राहकों को विश्वस्तरीय, प्रीमियम और भरोसेमंद रिटेल अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वहीं, किसना के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर श्री वरुण राय एवं श्री रोकेश राय ने बताया कि बिलासपुर शोरूम में पारंपरिक, एथनिक और आधुनिक डिज़ाइनों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। यहां ग्राहक आकर्षक ऑफर्स, पर्सनलाइज्ड सेवाओं और प्रीमियम कलेक्शन्स का अनुभव ले सकेंगे।

2005 से ‘हर घर किसना’ का विज़न

वर्ष 2005 में स्थापित किसना, हरि कृष्णा ग्रुप का प्रमुख डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड है। “हर घर किसना” के विज़न के साथ यह ब्रांड देशभर में अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। वर्तमान में किसना भारत के 28 राज्यों में मौजूद है, जहां इसके 1,500 से अधिक शॉप-इन-शॉप आउटलेट्स और 125 से अधिक एक्सक्लूसिव शोरूम सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

किसना की पहचान उसकी नैतिक, पारदर्शी और भरोसेमंद खरीद प्रक्रिया है, जो हीरे की सोर्सिंग से लेकर ग्राहक तक पूर्ण विश्वास सुनिश्चित करती है। कंपनी के कलेक्शन में अंगूठी, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, हार, चूड़ियां, नोज पिन्स सहित महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए विशेष ज्वेलरी शामिल है।

किसना की ज्वेलरी 9, 14, 18 और 24 कैरेट गोल्ड में उपलब्ध है, जो 100% आईजीआई सर्टिफाइड और बीआईएस हॉलमार्क युक्त होती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डायमंड ज्वेलरी पर 90 प्रतिशत बायबैक और गोल्ड ज्वेलरी पर 95 प्रतिशत एक्सचेंज की सुविधा दी जाती है, जिसमें मेकिंग चार्ज भी शामिल है।

इसके साथ ही किसना का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी ग्राहकों को सुरक्षित, सरल और भरोसेमंद खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है, जहां आकर्षक डिज़ाइनों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।

सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी

किसना केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शोरूम लॉन्च के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण और पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि किसना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश के 55 शहरों में एक साथ अभियान चलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *