ECINET पोर्टल पर SIR 2026 प्रकिया के दौरान मतदाता को जारी नोटिस के संबंध में आवश्यक दस्तावेज़ों को ऑनलाइन अपलोड करने नया फीचर उपलब्ध
मतदाता ई-साइन के माध्यम से स्वयं अपना दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं।
बि
लासपुर/12,जनवरी,2025/भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, सटीक और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से Special Intensive Revision (SIR) – 2026 की प्रक्रिया शुरू की है। इस पहल के तहत नागरिक अब आयोग के आधिकारिक पोर्टल voters.eci.gov.in (ECINet) पर जाकर अपने नाम की स्थिति की जांच कर सकते हैं और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति हो तो आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
*क्या है SIR–2026?*
Special Intensive Revision (विशेष गहन पुनरीक्षण) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मतदाता सूची की गहराई से समीक्षा की जाती है। इसका उद्देश्य:अपात्र या डुप्लीकेट नाम हटाना वास्तविक मतदाताओं के नाम जोड़ना पते, उम्र या अन्य विवरणों में सुधार करना।मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन रखना।
*पोर्टल पर उपलब्ध प्रमुख सुविधाएँ*
निर्वाचन आयोग के ECINet – Voters’ Service Portal पर SIR–2026 के अंतर्गत नागरिकों के लिए दो महत्वपूर्ण विकल्प दिए गए हैं: Search Your Name in Last SIR
इस विकल्प से मतदाता यह जांच कर सकते हैं कि पिछली SIR सूची में उनका नाम दर्ज है या नहीं। इससे यह स्पष्ट होता है कि उनका मतदाता रिकॉर्ड सही स्थिति में है या नहीं।
*Submit Document Against Notice Issued*
यदि किसी मतदाता को आयोग की ओर से कोई नोटिस जारी किया गया है जैसे कि पात्रता, पता सत्यापन या अन्य विवरणों को लेकर तो वे इस विकल्प के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड कर अपना पक्ष रख सकते हैं।
*नए मतदाताओं के लिए पंजीकरण*
पोर्टल पर New Voter Registration का विकल्प भी उपलब्ध है। जो नागरिक 18 वर्ष पूरे कर चुके हैं या जल्द ही 18 के होने वाले हैं, वे Form-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही डिक्लेरेशन फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने की सुविधा भी दी गई है।
*क्यों जरूरी है यह प्रक्रिया?*
निर्वाचन आयोग के अनुसार, SIR–2026 का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है। सही और अद्यतन मतदाता सूची से फर्जी या डुप्लीकेट मतदाताओं की समस्या कम होती है वास्तविक मतदाताओं को उनका अधिकार सुनिश्चित होता है चुनाव प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी बनती है
*आम नागरिकों से अपील*
आयोग ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते पोर्टल पर जाकर अपना नाम जांचें। किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलने पर दस्तावेज़ के साथ सुधार कराएँ। जिन युवाओं ने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है, वे अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएँ
*कैसे करें उपयोग?*
अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर जाएँ: voters.eci.gov.in
लॉगिन या साइन-अप करें
SIR–2026 सेक्शन में जाकर नाम खोजें या नोटिस के विरुद्ध दस्तावेज़ जमा करें।
