बिलासपुर (बेलतरा विधानसभा)।बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लिंगयाडीह बस्ती में प्रस्तावित तोड़फोड़ और बार-बार किए जा रहे सर्वे के विरोध में अब जन चेतना भारत पार्टी भी खुलकर जनता के समर्थन में सामने आ गई है। पार्टी ने जिला कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को लिखित शिकायत एवं मांग पत्र सौंपते हुए बस्ती हटाने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
जन चेतना भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसबीर सिंह चावला ने बताया कि लिंगयाडीह क्षेत्र में पिछले चार महीनों के भीतर तीन बार अलग-अलग परियोजनाओं के नाम पर सर्वे और तोड़फोड़ की चेतावनी दी गई है। पहले सड़क चौड़ीकरण, फिर नाले के ऊपर सड़क निर्माण और अब कॉरिडोर व गार्डन विकास का हवाला देकर स्थानीय लोगों को भयभीत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में ही सड़क चौड़ीकरण के नाम पर 150 से अधिक मकान व दुकानों को तोड़ा गया, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इससे सैकड़ों परिवार सामाजिक, मानसिक और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। अब दोबारा तोड़फोड़ की आशंका से लोग डरे हुए हैं।
50 वर्षों से बसे लोगों को बनाया जा रहा निशाना
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लिंगयाडीह बस्ती में अधिकांश परिवार पिछले 40–50 वर्षों से निवासरत हैं। इसके बावजूद हर बार नई योजना लाकर इन्हीं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन के आश्वासनों पर अब भरोसा नहीं रहा।
स्थायी पट्टा और पुनर्वास की मांग
मांग पत्र में पार्टी और बस्तीवासियों ने प्रमुख रूप से यह मांग रखी है कि —
बस्ती हटाने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए
पात्र परिवारों को स्थायी पट्टा प्रदान किया जाए
बिना वैकल्पिक व्यवस्था किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ न की जाए
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वास्तविक पात्रों को वहीं आवास दिया जाए
एक ही क्षेत्र में बार-बार योजनाएं बदलकर सर्वे करने की प्रक्रिया बंद की जाए
जन आंदोलन की चेतावनी
जसबीर सिंह चावला ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने लिंगयाडीह के गरीब नागरिकों की मांगों को अनसुना किया, तो जन चेतना भारत पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी
