तीन आरोपी गिरफ्तार, दो एयर राइफल व टाटा सफारी स्टॉर्म वाहन जब्त
बिलासपुर।अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कोर जोन से लगे क्षेत्र में मनमानी तरीके से घुसकर हथियार लहराने के मामले में वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते ही अचानकमार प्रबंधन ने त्वरित कदम उठाते हुए पुलिस विभाग के सहयोग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में दो एयर राइफल तथा घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टॉर्म वाहन को जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत वैष्णव (26 वर्ष), अनिकेत (27 वर्ष) और विक्रांत वैष्णव (36 वर्ष) के रूप में हुई है।
वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज
वन विभाग ने आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से न्यायालय ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
विभागीय स्तर पर भी कड़ी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्यवाही भी की गई है। तत्काल प्रभाव से बैरियर गार्ड को हटा दिया गया है, वहीं संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
