बिलासपुर,जनवरी/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शक्ति सदन संचालन के लिए जारी विज्ञापन की सूचना निरस्त कर दी गई है। विभाग के डीपीओ श्री सुरेश सिंह ने बताया की योजना के संचालन के लिए सेवा प्रदाता चयन हेतु विभाग द्वारा 29 दिसंबर 2025 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुसार आवेदन लेने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई थी । जिसे अब एक आदेश जारी कर निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा। जिसकी सूचना एवं प्रक्रिया बाद में अलग से जारी की जाएगी।
