• बिलासपुर | 04 जनवरी 2026स र्दी के मौसम में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज उर्दू सर्किल, तारबाहर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्यक्रम सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा जमात-ए-इस्लामी हिंद, बिलासपुर के तत्वावधान में दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए. एस. रहमानी (रेलवे मुख्यालय, परिचालन अधिकारी) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि

“समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की मदद करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे सेवा कार्य भाईचारे, करुणा और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं।”

 

इस अवसर पर जमात-ए-इस्लामी हिंद के जिला अध्यक्ष श्री वाहिद सिद्दीकी ने कहा कि सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर निरंतर सेवा कार्यों में अग्रसर रहती है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा—

“वही धन वास्तव में हमारे पास बचता है, जिसे हम ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए उसके बंदों पर खर्च करते हैं।”

उन्होंने पैगंबर मुहम्मद (सल्ल.) की शिक्षा का उल्लेख करते हुए कहा—

“ईश्वर उन लोगों पर दया नहीं करता, जो उसके बंदों पर दया नहीं करते।” (हदीस)

 

विशिष्ट अतिथि श्री लखन सुबोध (उपाध्यक्ष, पी.यू.सी.एल. छत्तीसगढ़) ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मानवीय कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखते हैं और लोगों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं।

 

कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में

रेवरेंड डॉ. अनीश चरण (मसीही आवाज़),

वहीद सिद्दीकी (प्रदेश अध्यक्ष, सिटीजन फोरम मानव अधिकार आयोग),

वहीद खान (सामाजिक कार्यकर्ता)

एवं एम.डी. सतनाम (जी.एस.एस.)

उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 60 जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित कर सर्दी से राहत पहुंचाई गई।

 

कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के वरिष्ठ सदस्य श्री रशीद अंसारी द्वारा किया गया।

अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, सामाजिक संगठनों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *