भारत सरकार से मिला गेड़ी लोक नृत्य दल को विशेष आमंत्रण*
बिलासपुर, 5 जनवरी 2025/भारत सरकार एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदया के मार्गदर्शन में आयोजित देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस परेड एवं समारोह, नई दिल्ली में इस वर्ष छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की विशेष झलक देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ की संस्था लोक श्रृंगार भारती गेड़ी लोक नृत्य दल को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शन हेतु भारत सरकार से औपचारिक आमंत्रण प्राप्त हुआ है। दल के 35 लोक कलाकार, संस्था के निदेशक अनिल गढ़ेवाल के कुशल नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करेंगे। यह छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक इतिहास में पहली बार है जब किसी एक संस्था के 35 लोक कलाकारों को एक साथ राष्ट्रीय मंच पर नृत्य प्रस्तुति का अवसर मिला है।
*छत्तीसगढ़ की प्राचीन लोकसंस्कृति का जीवंत प्रदर्शन*
लोक नृत्य निर्देशक अनिल गढ़ेवाल ने बताया कि गेड़ी लोक नृत्य का चयन छत्तीसगढ़ की पुरातन एवं आदिवासी लोकसंस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। नृत्य में पारंपरिक वेशभूषा के अंतर्गत कौड़ियों, चीनी मिट्टी की मालाएं, पटसन वस्त्र, सिकबंध, मयूर पंख, रंग-बिरंगे फूंदरा तथा सूती परिधान शामिल हैं। पारंपरिक वाद्य यंत्रों में मांदल, झांझ, झुमका, खझरी, टीमकी और बांसुरी का प्रयोग किया जाएगा। नृत्य एवं गीत शैली पूर्णतः पारंपरिक होगी, जो छत्तीसगढ़ की मूल पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगी।
*संगीत और नृत्य का सशक्त संयोजन*
प्रमुख मांदल वादक के रूप में संगीतकार संजय रात्रे एवं मोहन डोंगरे प्रस्तुति देंगे।गेड़ी नृत्य गीत का गायन अनिल गढ़ेवाल करेंगे, जबकि सहगायक भरत वस्त्रकार एवं फागुराम सूर्यवंशी होंगे।बांसुरी वादन में रामनाथ उत्तम एवं महेश नवरंग, हारमोनियम में सौखीलाल कोसले तथा झुमका वादन में रामनाथ उत्तम अपनी स्वर-लहरियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।मुख्य गेड़ी नर्तक के रूप में प्रभात बंजारे एवं लक्ष्मीनारायण माण्डले, तथा सह नर्तकों के रूप में सूरज खांडे, फूलचंद ओगरे, मनोज माण्डले, शुभम भार्गव, सुनील गेंदले, उदय खांडे, नरोत्तम घृतलहरे, दानी साहू, प्रियांशु भास्कर, मनीष यादव, गुलशन घोसले, गेंदलाल साहू, चंद्रशेखर यादव, अमित बंजारे, सुजल कुमार आनंद, सोनू दास चतुर्वेदी, अनीश ओगरे, सोनू ओगरे, वीरेंद्र ओगरे, संजय ओगरे, अजय बंजारे, जयकिशन बर्मन, दिनेश चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र साहू, प्रभाकर बंजारे एवं विकास कुर्रे पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति देंगे।
*अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी मिल चुकी है सराहना*
उल्लेखनीय है कि इसी माह दिल्ली के लाल किला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में यूनेस्को के 120 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे, गेड़ी लोक नृत्य को विदेशी अतिथियों से भरपूर सराहना मिली। स्वयं यूनेस्को के महासचिव ने गेड़ी नृत्य दल की प्रशंसा की थी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ के गेड़ी नृत्य दल को आमंत्रण मिलने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल एवं बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने गेड़ी लोक नृत्य दल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
