लिगिंयाडिह बचाओ आंदोलन महा धरना का 44 व दिन पूर्व महापौर रामशरण यादव समाजसेवी पूज्य सिंधी समाज के अमर बजाज ने दिया समर्थन l
मोहम्मद हफीज धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। जहां प्रतिदिन की भांति सैकड़ो महिलाएं धरना में बैठे थे ।पूर्व महापौर रामशरण यादव ने कहा कि गरीबों का घर उजाला गलत है। यह नियम विरोध है जबकि पूर्व में लिङ्गीय दी बस्ती एक गांव था ।वहां कांग्रेस सरकार इस बस्ती के लिए समुचित व्यवस्था विकास किया और कई प्रस्ताव भी किए थे। पर जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है वह गरीबों के साथ अन्याय कर रही है ।लिंगियाडीह बस्ती को उजाड़ कर गार्डन वह कमर्शियल परिसर बनाना नियम के विरुद्ध है। जबकि निगम की मास्टर प्लान में घर बस्ती आवासीय घोषित है। वरिष्ठ समाजसेवी अमर बजाज ने कहा कि आज इस आंदोलन में बैठे सैकड़ो महिलाएं अपनी पीड़ा बयां कर रही है । निश्चित ही उनके साथ वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक का रवैया ठीक नहीं है। मोहम्मद हफीज ने कहा कि हटाने के पहले इन परिवारों के लिए समुचित व्यवस्था या व्यवस्थापन जरूरी है क्षेत्रीय विधायक एवं शासन के इस रवैया के खिलाफ आंदोलन जन आंदोलन चल रहा है। साखन दर्वे ने कहा कि निगम प्रशासन गरीबों का शुद्ध लेने अभी तक नहीं पहुंचा जबकि 44 वां दिन यह धरना अनवरत जारी है। अतः लिंगियाडीह में रहने वाले लोगों को न्याय मिलना चाहिए अपनी व्यथा बताएं।आज इस सर्वदलीय धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से श्री मति यशोदा पाटिल, श्याम मूरत कौशिक जी,कुंती तिवारी जी,डॉ रघु साहू जी, साखन दरवे जी, भोला राम साहू जी, प्रशांत मिश्रा जी श्रवण दास मानिकपुरी जी चतुर सिंह यादव सिद्दार्थ भारती आदर्श सिद्धार्थ दिनेश घोरे, डॉ अशोक शर्मा रूपेश साहू, ओंकार साहू, गोपी देवांगन, गोलू देवांगन, अग्नू साहू, सलीम मेमन,,रामबाई ,राधा साहू, रामौतिन,सूरजबाई, कुमारी निषाद ,संतोषी यादव ,कुंती प्रजापति, चमेली रजक ,जानकी गोड, फुल बाई साहू ,पिंकी देवांगन ,अनिता पाटील, उर्मिला पाटिल, लीला पाटिल, रूपा सरकार, सरस्वती देवांगन ,पुष्पा देवांगन,लता देवांगन, राजकुमारी देवांगन,मथुरा सूर्यवंशी ,जमुना सूर्यवंशी, सनी अहिरवार, चंद्रमा अहिरवार, जयकुमार अहिरवार, पीहरिया केवट, सोन बाई, कुंडिया केवट, सोनिया केवट, नंदनी ध्रुव,पिंकी बाई चौहान, परमिला ध्रुव, रानी देवांगन, साधना यादव,चंद्रकली निषाद, सीता साहू, सुशीला साहू, सुवासिन साहू, कुमारी यादव, अमेरिका श्रीवास, नंद कुमारी देवांगन ,अनीता ध्रुव ,रूपा देवी ,गायत्री देवांगन, सहोदर गोड, सीता केवट ,जानकी देवांगन, सोनिया मानिकपुरी, कौशल्या मानिकपुरी ,मालती मानिकपुरी, मरजीना बेगम, सरस्वती यादव, वंदना डे, खोलबहरीन यादव ,अनूपा श्रीवास ,सुशीला श्रीवास ,रामबाई मानिकपुरी, दुर्गा श्रीवास, राम भाई,सावित्री यादव ,सुखमति मानिकपुरी, मीरा , शिवकुमारी देवांगन , अर्पणा पटेल, हेमलता देवांगन ,सरिता राजपूत ,मालती यादव ,संतोष आदि बड़ी संख्या में सर्वदलीय महा धरना आंदोलन में लोग उपस्थित थे।
