1. बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरिजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के लिए दीक्षित परिवार की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। स्वर्गीय श्रीमती सूर्य कुमारी दीक्षित जी एवं स्वर्गीय राजनारायण दीक्षित जी की पुण्य स्मृति में सरकंडा अरविंद मार्ग निवासी दीक्षित परिवार द्वारा सिम्स चिकित्सालय को एक आधुनिक वाटर कूलर दान में प्रदान किया गया, जिसमें ठंडे एवं गर्म दोनों प्रकार के पानी की व्यवस्था उपलब्ध है, ताकि मरिजों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें सुविधा मिल सके।

इस सेवा-कार्य का उद्घाटन गरिमामय समारोह में किया गया। कार्यक्रम में बिलासपुर जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह, सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही डॉ. अशोक दीक्षित, राकेश दीक्षित, संजय दीक्षित, सूरज दीक्षित, सौरभ श्रीवास्तव, रुद्र अवस्थी एवं राधा कृष्ण शर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की। उल्लेखनीय है कि संजय दीक्षित

कार्यक्रम में अपने माता-पिता की स्मृति में यह सेवा समर्पित करते हुए संजय दीक्षित ने कहा कि मरिजों की सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है। सिम्स में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों मरिजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ और उपयुक्त तापमान का पेयजल उपलब्ध कराना परिवार का उद्देश्य रहा है।

सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने दीक्षित परिवार के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मरिजों की सुविधा बढ़ाने में ऐसे सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इससे अस्पताल की सेवाओं को और सुदृढ़ किया जा सकता है।

वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने कहा कि स्वच्छ पेयजल मरिजों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, और यह दान सिम्स में उपचाररत मरिजों के लिए निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।

यह पहल समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है, जो मरिजों की सेवा हेतु आगे आकर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *