बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन प्रार्थना सभा भवन, बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा समायरा शेख को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए अल्पसंख्यक प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान से नवाजा गया। आयोग की ओर से उन्हें सम्मान-पत्र के साथ उपहार भी प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि समायरा शेख कक्षा 10वीं की मेरिट होल्डर रही हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने समायरा की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताया गया कि समायरा शेख कांग्रेस नेता समीर अहमद (बबला) की सुपुत्री हैं।



समारोह में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सम्मान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनने का अवसर प्रदान करते हैं।
