बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) के तात्या भील बालक छात्रावास में रविवार शाम मेस से जुड़ा मामूली विवाद देखते ही देखते गंभीर घटना में बदल गया। नाश्ते में आलूगुंडा देने से इनकार करने पर बीटेक छात्र और रसोइए के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई और चाकूबाजी की स्थिति तक पहुंच गया। घटना से हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।मेस का संचालन कर रही ‘सनशाइन’ फर्म के रसोइए और बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र हर्ष अग्रवाल के बीच शाम करीब 6:30 बजे कहासुनी शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाली-गलौज के बाद रसोइया किचन प्लेटफॉर्म फांदकर छात्र की ओर दौड़ा। इसी दौरान दोनों के बीच गैलरी में जमकर हाथापाई हुई, जिसे देख अन्य छात्र भी मौके पर इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया। टीआई भावेश शेंडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मेस के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाने भेजा। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा छात्रों को धमकी दिए जाने का आरोप लगा, जिससे छात्र और आक्रोशित हो गए। गुस्साए छात्रों ने पुलिस वाहन को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया।
सीसीटीवी फुटेज में शाम 6:32 बजे छात्र और रसोइए के बीच विवाद साफ दिखाई दिया है। फुटेज में रसोइया चाकू हाथ में लिए छात्र का पीछा करते हुए बाहर भागता नजर आ रहा है, जबकि दूसरे कैमरे में दोनों के बीच हाथापाई और पीछे दौड़ती छात्रों की भीड़ दिखी है।
थाना प्रभारी के अनुसार छात्रों ने रसोइए पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वहीं, रसोइए का कहना है कि वह सब्जी काट रहा था, इसलिए चाकू हाथ में था और उसने हमला नहीं किया। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कुलसचिव और डीएसडब्ल्यू भी मौके पर पहुंचे। मीडिया सेल प्रभारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। इधर, छात्रों ने मेस कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग उठाते हुए विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में शाम 6:32 बजे छात्र और रसोइए के बीच विवाद साफ दिखाई दिया है। फुटेज में रसोइया चाकू हाथ में लिए छात्र का पीछा करते हुए बाहर भागता नजर आ रहा है, जबकि दूसरे कैमरे में दोनों के बीच हाथापाई और पीछे दौड़ती छात्रों की भीड़ दिखी है।
थाना प्रभारी के अनुसार छात्रों ने रसोइए पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वहीं, रसोइए का कहना है कि वह सब्जी काट रहा था, इसलिए चाकू हाथ में था और उसने हमला नहीं किया। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घ
टना की गंभीरता को देखते हुए कुलसचिव और डीएसडब्ल्यू भी मौके पर पहुंचे। मीडिया सेल प्रभारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। इधर, छात्रों ने मेस कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग उठाते हुए विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
