बिलासपुर। शहर में धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आयोजित एक भव्य धार्मिक आयोजन और कलश यात्रा के दौरान महिलाओं के गले से मंगलसूत्र चोरी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए करीब 1 लाख 30 हजार रुपये की सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लता वर्मा, निवासी नंदू गैरेज के पीछे तेलीपारा, बिलासपुर, दिनांक 11 जनवरी 2026 को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कलश यात्रा एवं कथा कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कलश यात्रा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर सदर बाजार, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड और तेलीपारा होते हुए पुनः आयोजन स्थल पहुंची, जहां कथा का आयोजन किया गया था।

कलश यात्रा संपन्न होने के बाद जब सभी श्रद्धालु प्रसाद एवं भोजन ग्रहण करने के लिए पंक्ति में खड़े थे, उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाते हुए लता वर्मा के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पीड़िता ने बताया कि उनके मंगलसूत्र में 09 नग सोने की पत्तियां लगी हुई थीं।

इसी दौरान लता वर्मा के साथ मौजूद सगुन साहू का भी मंगलसूत्र गायब पाया गया, जिसमें 06 नग सोने की पत्तियां लगी थीं। वहीं, भगवती ठाकुर का एक मंगलसूत्र भी चोरी हुआ, जिसमें 02 नग सोने के गेहूं दाने और 03 नग सोने की पत्तियां लगी थीं। तीनों महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होने से आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

मामले की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

पुलिस ने इस घटना के बाद आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों में अपने कीमती आभूषण पहनने से बचें और सतर्क रहें। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात के पीछे संगठित चोर गिरोह सक्रिय हो सकता है, जो लगातार भीड़भाड़ वाले आयोजनों को निशाना बना रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *