आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक एवं मूल्यपरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानंद के विचारों के अनुरूप आत्मबल, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास करना था।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर श्री एस. के. जाना स्वामी, प्रधानाचार्या श्रीमती जी. आर. मधुलिका, विशेष अतिथि श्री रॉबिन पुष्प तथा मुख्य वक्ता एवं योग प्रशिक्षक श्री शुभम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। मुख्य वक्ता श्री शुभम सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा, उपनिषदों, योग और स्वाध्याय के महत्व को सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्म के पीछे विचार और इच्छा शक्ति होती है और यदि विचार सकारात्मक हों तो जीवन की दिशा सही बनती है। उन्होंने यह भी बताया कि योग और प्राणायाम के माध्यम से मन को एकाग्र कर इच्छा शक्ति, ज्ञान शक्ति और क्रिया शक्ति के बीच संतुलन स्थापित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान प्राणायाम का अभ्यास श्री शुभम सिंह द्वारा विद्यार्थियों को कराया गया। उन्होंने सही शारीरिक मुद्रा, श्वसन विधि और ध्यान की प्रक्रिया समझाते हुए प्राणायाम के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक लाभ बताए। विद्यार्थियों ने पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ प्राणायाम अभ्यास में भाग लिया।
कार्यक्रम को और अधिक ज्ञानवर्धक बनाने हेतु विद्यार्थियों के साथ क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस क्विज़ में योग, भारतीय संस्कृति, स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन मूल्यों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए उत्साहपूर्वक अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री अजय श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं और योग, अनुशासन तथा सकारात्मक सोच के माध्यम से वे देश को नई दिशा दे सकते हैं। डायरेक्टर श्री एस. के. जाना स्वामी ने कहा कि आधारशिला विद्या मंदिर का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और जीवन मूल्य भी शामिल हैं।प्रधानाचार्या श्रीमती जी. आर. मधुलिका ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मअनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय युवा दिवस जैसे आयोजन विद्यार्थियों को जीवन में उच्च आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा, योगिक अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।
