“बिलासपुर | 13 जनवरी दिन मंगलवार को

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के नाम परिवर्तन के विरोध में “मनरेगा बचाओ संघर्ष” अभियान के तहत मंगलवार को बिलासपुर में जिला शहर युवा कांग्रेस द्वारा भव्य मशाल यात्रा निकाली गई। यह मशाल यात्रा जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम के नेतृत्व में शाम 8:00 बजे गुरुनानक चौक, तोरवा से जगमल चौक तक आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

मशाल यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मनरेगा को गरीबों, मजदूरों, दलितों और आदिवासियों की जीवनरेखा बताते हुए उसके नाम से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ का पुरजोर विरोध किया।

 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ. अमित पठनिया, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश सचिव एवं बिलासपुर प्रभारी जुल्फिकार अहमद तथा प्रदेश महासचिव आदिल आलम खैरानी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने मशाल यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की ऐतिहासिक देन है, जिसे कमजोर करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों गरीब परिवारों की रोज़ी-रोटी का आधार है। इसके नाम परिवर्तन और अधिकारों में कटौती के प्रयासों के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।

 

मशाल यात्रा के शांतिपूर्ण समापन के साथ ही युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने जनविरोधी फैसले वापस नहीं लिए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *