*मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने अरपा- शिवनाथ नदी के संगम पर स्नान कर की पूजा अर्चना।

  • बिलासपुर,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ग्राम मटियारी स्थित अरपा एवं शिवनाथ नदी संगम स्थल पर मकर संक्रांति के शुभ एवं पुण्य अवसर पर पवित्र स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्री कौशिक ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर समस्त क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की मंगलकामना की साथ ही विष्णु भगवान जी के दिव्य चतुर्भुज मंदिर धाम पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

इस मौके पर कौशिक आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति का यह पर्व आस्था, तप, त्याग एवं नवचेतना का प्रतीक है। सूर्यदेव की आराधना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं यश की प्राप्ति होती है। संगम तट पर की गई यह साधना मन को आध्यात्मिक शांति प्रदान करने वाली रही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मकर संक्रांति का पर्व विशेष आध्यात्मिक, धार्मिक और खगोलीय महत्व रखता है. जब सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस पुण्य तिथि को मकर संक्रांति कहा जाता है। उन्होने कहा कि सनातन धर्म में मकर संक्रांति का पर्व विशेष आध्यात्मिक, धार्मिक और खगोलीय महत्व रखता है. जब सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस पुण्य तिथि को मकर संक्रांति कहा जाता है।इस पावन अवसर पर क्षेत्र के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्रद्धा, भक्ति एवं एकजुटता के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की, जिससे आयोजन और भी गरिमामय एवं स्मरणीय बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *