बिलासपुर — परंपरागत नगपुरा मेले में इस वर्ष बेलतरा महोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक महाकुंभ में छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजेश अग्रवाल सहित कई मंत्री और विधायक शिरकत करेंगे।
महोत्सव में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की अगुवाई में प्रदेश के दिग्गज जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, अटल श्रीवास्तव सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि मंच साझा करेंगे।
कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियां
महोत्सव के मंच से
🔸 छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध भक्ति व जसगीत गायिका अल्का चंद्राकर,
🔸 लोक गायक अनुराग शर्मा,
🔸 प्रसिद्ध गायिका शहनाज़ अख्तर,
🔸 छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेता, गायक व विधायक अनुज शर्मा अपने ऑर्केस्ट्रा बैंड के साथ
🔸 साथ ही स्थानीय कलाकार हिलेंद्र सिंह
अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।
कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 6 बजे से शुरू होगा।
संस्कृति, सत्ता और सिनेमा का संगम—
नागपुर मेले में बेलतरा महोत्सव बना छत्तीसगढ़ी अस्मिता की पहचान!
