बिलासपुर 16 जनवरी 2026।बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर चौक स्थित शह नूर होटल के विकलांग संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। होटल संचालक का आरोप है कि होटल निर्धारित समय से महज 10 मिनट अधिक देर तक खुला रहने पर थाना प्रभारी ने प्लास्टिक के पाइप से उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नफीस होटल का संचालन एक दिव्यांग व्यक्ति करता है। शुक्रवार देर रात होटल बंद कराने के दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू मौके पर पहुंचे। इसी दौरान समय को लेकर विवाद हुआ और आरोप है कि टीआई ने संचालक के साथ अभद्रता करते हुए प्लास्टिक के पाइप से मारपीट की। वायरल वीडियो में टीआई होटल संचालक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर आमजन में रोष व्याप्त है।
इधर लोगों कहना है कि नियमों के पालन में यदि कुछ मिनटों की देरी हुई भी थी तो कार्रवाई कानून के दायरे में होनी चाहिए थी, न कि शारीरिक हिंसा के रूप में।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पर कई तरह की चर्चा हो रही है
।
