आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं सैन्य जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित कोलकाता एवं बैरकपुर शैक्षणिक एवं सैन्य भ्रमण के लिए विद्यालय का छात्र-दल आज बिलासपुर से सफलतापूर्वक रवाना हो गया।इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित सैन्य एवं सांस्कृतिक संस्थाओं INS नेताजी सुभाष एयर फोर्स स्टेशन, आर्मी यूनिट, हेडक्वार्टर ईस्टर्न एयर कमांड (HQ EAC), तथा एयर फोर्स स्टेशन बैरकपुर का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी विक्टोरिया पैलेस, बिरला प्लैनेटोरियम और दक्षिणेश्वर काली मंदिर जैसे ऐतिहासिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगे। यह यात्रा विद्यार्थियों को भारत की सैन्य शक्ति, वैज्ञानिक उपलब्धियों, सांस्कृतिक गौरव और आध्यात्मिक मूल्यों की समग्र समझ प्रदान करेगी।इस यात्रा में विद्यालय के डायरेक्टर श्री एस. के. जनास्वामी, प्रधानाचार्या श्रीमती जी. आर. मधुलिका, एडमिन ऑफिसर लेफ्टिनेंट उदय शर्मा, शिक्षिका रजनी सिंह तथा एडमिन स्टाफ देवेन्द्र शास्त्री विद्यार्थियों के साथ उपस्थित हैं। सभी अधिकारियों और शिक्षकों के मार्गदर्शन में यात्रा को पूर्णतः सुरक्षित, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।INS नेताजी सुभाष और आर्मी यूनिट के भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय नौसेना एवं थलसेना की कार्यप्रणाली, अनुशासन, तकनीकी दक्षता और राष्ट्रसेवा की भावना से अवगत कराया जाएगा। एयर फोर्स स्टेशन, HQ EAC एवं एयर फोर्स स्टेशन बैरकपुर में विद्यार्थी भारतीय वायुसेना की संगठनात्मक संरचना, दायित्वों तथा देश की सुरक्षा में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका को निकट से समझेंगे। इन सैन्य स्थलों का भ्रमण विद्यार्थियों के भीतर राष्ट्रप्रेम, नेतृत्व भावना और अनुशासन को और अधिक सुदृढ़ करेगा।

शैक्षणिक दृष्टि से बिरला प्लैनेटोरियम का भ्रमण विद्यार्थियों में खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को प्रोत्साहित करेगा, जबकि विक्टोरिया पैलेस उन्हें भारत के ऐतिहासिक और औपनिवेशिक काल से परिचित कराएगा। दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन विद्यार्थियों को भारतीय आध्यात्मिक परंपरा, आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ेंगे।संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर शैक्षणिक एवं सैन्य भ्रमण पर जा रहे दल को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं तथा उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों और राष्ट्रीय धरोहरों से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखने और इस अनुभव से अधिकतम सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यालय प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह शैक्षणिक एवं सैन्य भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और स्मरणीय अनुभव सिद्ध होगा तथा उनके भीतर राष्ट्र सेवा की भावना को और अधिक प्रबल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *