ग्रामीण महिलाओं की आजीविका संवर्धन का बनेगा केंद्र*

बिलासपुर, /छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बिहान योजना के तहत ग्राम सेंदरी में समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) के नव निर्मित भवन का आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं की आजीविका संवर्धन के लिए बड़ा कदम है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में बिहान दीदियां मौजूद रही।
शुभारंभ कार्यक्रम में श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के आजीविका संवर्धन, सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस केंद्र का संचालन बिहान दीदियों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही ‘बिहान’ अंतर्गत कार्यरत रिसोर्स बुक कीपर के लिए तीन दिवसीय आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से समूह लेखा-प्रबंधन, वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता तथा संस्थागत सुदृढ़ीकरण से जुड़े विषयों पर प्रतिभागियों को अद्यतन जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक श्री दिनेश कुमार शिवहरे, डीपीएम श्री अजीत कुमार वर्मा, केंद्र संचालक प्रेरणादायनी संकुल संगठन के पदाधिकारी, पीआरपी, प्रशिक्षणार्थी आर.बी.के. तथा ‘बिहान’ की महिला स्वसहायता समूहों की सदस्य उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *