बिलासपुर।जि ले में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए आज 8 जनवरी को शैक्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के तत्वावधान में दोपहर 12 बजे से जल संसाधन भवन के प्रथम सभा कक्ष, बिलासपुर में आयोजित होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह आयोजन शिक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से शिक्षा, करियर एवं भविष्य की संभावनाओं को लेकर संवाद किया जाएगा। सम्मेलन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र, शिक्षक एवं विशेषज्ञ एक मंच पर उपस्थित रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति, शासन की विभिन्न योजनाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। छात्रों को उनके भविष्य निर्माण में सहायक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
